Chhattisgarh Election :रमन का इस्तीफा मंजूर,कांग्रेस की 15 साल बाद वापसी

0

(Hindustan)

छत्तीसगढ़ में 15 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा को सबसे तगड़ा झटका लगा है। नतीजों और रुझानों में कांग्रेस यहां दो-तिहाई बहुमत की तरफ बढ़ रही है। देर शाम डॉक्टर रमन सिंह ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते है। चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया था इस कारण इस हार की नैतिक जिम्मेदारी उनकी है जिसे वह स्वीकार करते है। उन्होंने कांग्रेस को मिले जनादेश के लिए उन्हे बधाई दी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रत्येक वर्ग के साथ खड़ी रही इसलिए उसे जनता का साथ मिला है। बघेल ने कहा कि हाईकमान जो भी तय करेगा आगे वह वही काम करेंगे। उन्होंने कहा, “राज्य में प्रभारी नेताओं ने पूरा समय छत्तीसगढ़ को दिया। वहीं यह बड़ी जीत जो कांग्रेस की होने जा रही है इसका पूरा श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। उन्होंने पूरा समय छत्तीसगढ़ को दिया और लगातार मार्ग दर्शन करते रहे। इस तरह इस जीत के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर प्रयास किया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com