(DJ)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। पहले दिन दसवीं के विद्यार्थी वोकेशनल विषय तो बारहवीं के विद्याथी अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। 12 अप्रैल को बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए होम साइंस की परीक्षा आयोजित होगी। इसके साथ ही परीक्षा का समापन हो जाएगा। दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 से शुरू होंगी। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न बनाने के लिए बोर्ड ने देशभर में कुल 8,591 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें परीक्षा देने के लिए दोनों कक्षाओं के कुल 28 लाख 24 हजार 734 विद्यार्थियों पंजीकृत हैं। इसमें बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 विद्यार्थी तो दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16,38428 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।