(AU)
पीयूष गोयल ने देश के किसानों के बाद मजदूरों को भी बड़ा तोहफा दे दिया। गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी महाधन योजना को लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत मजदूरों को 60 वर्ष तक 3000 रुपये महीने की पेंशन मिलेगी। अंतरिम बजट में सरकार किसानों पर मेहरबान नजर आई। गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 22 फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। दो हक्टेयर जमीन तक के किसान को 6 हजार तक का डायरेक्ट सपोर्ट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बने हैं। गोयल ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। हमने गांव की आत्मा को बरकरार रखते हुए वहां पर भी शहरों जैसी सुविधाएं दी हैं। भारत उपग्रह प्रक्षेपण का केंद्र बना है। 2030 तक स्वास्थ्य क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी बदलाव। अनाज उत्पादन के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे। बजट के दौरान भारतीय शेयर बाजार में नहीं दिखी कोई खास हलचल। गोयल बोले भारत को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। गोयल बोले अक्षय ऊर्जा से देश आत्मनिर्भर बनेगा।