(DJ)
नॉर्थ ब्लॉक में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में हलवा रस्म निभाई गई। हलवा रस्म की अदायगी के बाद बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिग का काम आधिकारिक रूप से शुरू हो जाता है। आज हल्वा रम्स में जेटली के साथ वित्त राज्य मंत्री शिव पी शुक्ला और नॉर्थ ब्लॉक के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। आपको बता दें कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री वित्त वर्ष 2018-19 के लिए लिए आम बजट की पेशकश करेंगे। दरअसल वित्त मंत्री बजट के दौरान जिन दस्तावेजों को पढ़ता है उसकी बाकायदा दो भाषाओं में (हिंदी और अंग्रेजी) छपाई की जाती है। इस छपाई प्रक्रिया से पहले एक रस्म अदायगी की जाती है जिसे हलवा रस्म कहते हैं। एक बड़ी कढ़ाही में हलवा तैयार कर मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच इसे बांटा जाता है।