‘BSLC में जल्द शुरू होंगी खनन गतिविधियां’: धर्मेंद्र प्रधान

0

(Zee News)

इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के हस्तक्षेप के बाद, चूना पत्थर खनन कंपनी BISRA स्टोन लाइम कंपनी लिमिटेड (BSLC) में खनन गतिविधियां जल्द ही फिर से शुरू होने वाली हैं. यह सुनिश्चित करेगा कि श्रमिकों और विक्रेताओं के भविष्य में निरंतर संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रासंगिक उपायों का प्रस्ताव देते हुए प्रभावित न हों.

इस्पात मंत्रालय में सोमवार शाम मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. संचालन को फिर से शुरू करने के लिए आयोजित इस बैठक में राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जुएल ओराम, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और सांसद शंकर ओरम, मंत्रालय और इस्पात सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की सहायक कंपनी BSLC 1910 से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में चूना पत्थर और डोलोमाइट का खनन और विपणन करती रही है.

BSLC को नकदी संकट के कारण पिछले कुछ दिनों से परिचालन बंद करना पड़ा. यह मामला संसद सदस्यों और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल ओराम और विधायक शंकर ओराम द्वारा बीएसएलसी में प्रभावित कार्यकर्ताओं के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद मंत्री द्वारा इस मुद्दे को शीर्ष स्तर पर उठाया गया. बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि परिचालन संबंधी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा. सेल और आरआईएनएल ने व्यापार अग्रिम और बीएसएलसी से डोलोमाइट खरीदने का आश्वासन दिया. जल्द ही एक दीर्घकालिक रणनीति पर काम किया जाएगा. संचालन इस सप्ताह में ही फिर से शुरू होगा.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com