BPCL ने लांच की वॉयस पेमेंट बेस्ड एलपीजी बुकिंग सेवा

0

(Jansatta)

सरकारी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने वॉइस बेस्ड डिजिटल भुगतान सेवा शुरू की है। इस सुविधा के माध्यम से अब कोई बीपीसीएल का एलपीजी ग्राहक बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट सेवा के आसानी से बाद एक फोन कॉल के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करा सकता है। बीपीसीएल ने अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है जिसके माध्यम से आसानी से भारतगैस के उपभोक्ता अपने फीचर फोन से एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। बता दें, यह सेवा हाल ही रिजर्व बैंक द्वारा लॉन्च किए गए फीचर फोन यूपीआई सेवा ‘UPI123PAY’ के तहत लॉन्च की गई है।

ग्रामीण क्षेत्र के 4 करोड़ लोगों को होगा लाभ: बीपीसीएल ने बयान जारी कर कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद उसके 4 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा। बता दें अल्ट्राकैश एक मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है जो अल्ट्राकैश टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा मान्यता मिली हुई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com