UP Board Result 2025: सीएम योगी ने टॉपर्स को दी बधाई, विफल हुए विद्यार्थियों को भी दिया संदेश

0

(Amar Ujala)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के सभी टॉपर्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही विफल रहे विद्यार्थियों को भी संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!

आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

वहीं, असफल विद्यार्थियों के लिए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है…।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com