(AU)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी छठी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 34 उम्मीदवारों को जगह दी गई है, लेकिन राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की बड़ी नेता आनंदीबेन पटेल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक नारणपुर सीट जिस पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ा करते थे वहां से कौशिक भाई पटेल को टिकट दी गई है। वहीं आनंदीबेन के करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट दी गई है। बता दें कि नारणपुर और घाटलोदिया दोनों क्षेत्र अमहदाबाद में आते हैं। बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं और मतगणना 18 दिसंबर को होनी है। गुजरात चुनाव देश की दोनों ही बड़ी पार्टियों के लिए अहम मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि दो दशकों से सत्ता पर काबिज बीजेपी अपनी साख को बचाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस अतीत के साए में खुद को सिकुड़ने से बचाना चाहती है।