Ayodhya: इन 37 मंदिरों का भी होगा कायाकल्प, प्रदेश सरकार ने आवंटित किए 68.80 करोड़

0

DJ

योगी आदित्यनाथ सरकार रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही यहां के अन्य मंदिरों को भी संवारने जा रही है। सरकार 68.80 करोड़ रुपये के बजट से रामनगरी के 37 चुनिंदा मंदिरों का कायाकल्प करा रही है। इन मंदिरों में जानकीघाट बड़ास्थान, दशरथ महल, रामकचहरी, रंग महल जैसे पौराणिक मंदिर हैं। इन्हें रामजन्मभूमि पर निर्मित हो रहे भव्य मंदिर का पूरक माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 22 जनवरी को रामलला का विग्रह जिस नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होगा, वह तो भव्यता का पर्याय है ही, इस अवसर पर कई अन्य मंदिर भी सज-धज कर रामनगरी को सुशोभित कर रहे होंगे। प्रदेश सरकार यहां के मंगलभवन, आचारी मंदिर, सियारामकिला झुनकीघाट, दिगंबर अखाड़ा, तिवारी मंदिर, तुलसी चौरा, छोटी देवकाली, करतलिया भजनाश्रम मंदिर को भी संवारेगी। यह सभी रामजन्मभूमि पर निर्मित मंदिर के पूरक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संवाहक हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com