Assembly Election 2022: पीएम मोदी ने की जनता से वोटिंग की अपील

0

(D.J)

उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए ट्वीट पर लिखा कि, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज मतदान हो रहा है। मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं, जो आज मतदान करने के योग्य हैं। वह रिकार्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूती दें। इसके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता से मतदान की अपील की। सीएम योगी ने ट्वीट करके जनता से अपील करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन, मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही ‘राष्ट्रधर्म’ भी है। ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें

आपको बता दें कि, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। जबकि यूपी की 9 जिलों की 55 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com