(DJ)
मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 में से कुछ प्रावधानों को हटाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद अब वहां विकास की नई बयार बहने की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में निवेश की गतिविधियों में सहयोग करेगा। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सीआईआई के नामित अध्यक्ष उदय कोटक ने आज शुक्रवार को उद्योग मंडल के कई सदस्यों के साथ वित्त मंत्री से मुलाकात की है। इस बैठक के बाद उदय कोटक ने यह बात कही है। बैठक में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने को लेकर भी चर्चा हुई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात के बाद उदय कोटक ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश चाहते हैं। हमने सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भरोसा दिलाया है कि सीआईआई जम्मू-कश्मीर में निवेश की पहल का समर्थन करेगा।” मीडिया से बात करते हुए उदय कोटक ने कहा कि सीआईआई के सदस्यो ने वित्त मंत्री को अपने विचार के बारे में बताया है। हम चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़े। इस बैठक में वित्त मंत्री ने सीआईआई के सद्स्यों के विचार को सुना और उनके सुझावों पर विचार करने की बात कही। इस बैठक में विदेशी पोर्टफोलयो निवेशकों (FPI) पर भी बात हुई है। वित्त मंत्री आज ही एफपीआई के साथ बैठक करने वाली हैं।