(DJ)
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आप सांसदों ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का जायजा लेने और उसमें सुधार करने तथा जरूरी कदम उठाने की बात कही।
संजय सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के मौजूदा हालातों से अवगत कराया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सड़कों पर लूटपाट और हत्याओं के मामले देखने को मिलते हैं। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। आम जनता आज सड़क तो दूर अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है।