(AU)
गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। पिछले 15 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब गुजरात के विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा अन्य चेहरों का भी सहारा लेना पड़ेगा। पार्टी पूरी तरह से आक्रामक चुनाव प्रचार के मूड में है और समझा जा रहा है कि जल्द स्टार प्रचारक राज्य का दौरा तेज करे देंगे।
पिछले विधानसभा (2012) और 2014 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव तक तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पर्याप्त थे। पार्टी उनके चेहरे पर विरोधियों को चित कर देती थी। लेकिन अब राज्य की परिस्थितियां कुछ बदली सी हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से लोगों का आकर्षण कम होने की सूचना आ रही है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भाजपा मुख्यालय के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि इस तरह की कोई स्थिति नहीं है। भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव भारी अंतर से जीतेगी।