(AU)
डोकलाम के पास चीन भारी फौज जमा कर रहा है। 73 दिनों तक चले डोकलाम विवाद के बाद इतनी बड़ी फौज की मौजूदगी से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, डोकलाम पहाड़ी पर चीन धीरे-धीरे अपनी सैन्य टुकड़ी को बढ़ा रहा है और यह भारत के लिए चिंता का कारण हो सकता है। चुंबी वैली में चीनी सेना की मौजूदगी से तनाव के संकेत वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ ने भी दिए हैं।
धनोआ ने कहा कि चुंबी में चीनी सेना अब भी मौजूद है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जैसे ही उनका सैन्य अभ्यास खत्म हो जाएगा वह उस इलाके से हट जाएंगे। दरअसल चीन और भूटान के बीच डोकलाम को लेकर विवाद है और इस मामले में भारत थिम्पू का समर्थन करता रहा है। विवादित क्षेत्र में चीन की सेना द्वारा सड़क निर्माण रोकने को लेकर डोकलाम में भारत और चीन की सेना में 16 जून से 73 दिनों तक तनातनी चली। 28 अगस्त को यह गतिरोध समाप्त हुआ।