(AT)
राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने की आरोपी हनीप्रीत की 38 दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी. सात सूबों और दो देशों की पुलिस हनीप्रीत की तलाश में लगी हुई थी. दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के दोष में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की इस गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा 38 दिनों तक सभी एजेंसियों को चकमा देने में सफल रही थी. लेकिन आजतक ने अंततः उसे खोज निकाला.
आजतक के सामने आने के बाद हनीप्रीत को अंततः पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हनीप्रीत को पंजाब की मोहाली पुलिस ने पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड के बीच गिरफ्तार कर हरियाणा की पंचकूला पुलिस को सौंप दिया है. गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत ने खुलासा किया है कि इस बीच वह डेरा समर्थक एक महिला के यहां बठिंडा में काफी दिन छिपी रही.
गिरफ्तार करने के बाद चांदीमांदेर पुलिस थाने में महिला पुलिस अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक हनीप्रीत से पूछताछ की. आजतक को हनीप्रीत से पूछताछ के दौरान का एक वीडियो मिला है, हालांकि वीडियो में किसी की आवाज नहीं आ रही. पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि पूछताछ के दौरान हनीप्रीत ने मंगलवार को कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है. हालांकि उसने यह जरूर बताया कि डेरा समर्थक एक महिला सुखदीप ने ही उसे बठिंडा में छिपा रखा था. चावला ने बताया कि बुधवार को हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा.