(AU)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को तीन दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे। बांग्लादेश के विनिर्माण और सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए बुधवार को दोनों देशों के मध्य 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर का तीसरा ऋण व्यवस्था (लाइन ऑफ क्रेडिट) समझौता होने की तैयारी हो गई है।
बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के 2017 के भारत दौरे के दौरान घोषित किए गए 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण व्यवस्था पर उनके दौरे के दौरान हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक अन्य सौदे के संबंध में दोनों देशों के मध्य निवेश की सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर एक व्याख्यात्मक नोट पर भी हस्ताक्षर होंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली एक विशेष विमान से मंगलवार की दोपहर को बांग्लादेश पहुंचे।
वहां पर बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल माल अब्दुल मुहित ने व्यापारिक प्रमुखों और वरिष्ठ अधिक के साथ आए जेटली को लेने पहुंचे। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि तीसरे ऋण व्यवस्था के मिले धन से भारतीय बाजारों से 65 से 75 फीसदी सेवाओं या सामानों की खरीददारी करेगा। यह समझौता दो समान पूर्ववर्ती समझौतों की तरह काम करेगा।