मुंबई हादसा: पुल टूटने की एक आवाज से मची अफरा-तफरी

0

(AU)

शुक्रवार सुबह मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगोंकी मौत हो गई जबकि 39 लोग घायल हो गए हैं। फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने का कारण महज एक अफवाह थी जिसने इतने लोगों की जीवन लीला को खत्म कर दिया। स्टेशन पर सुबह के समय काफी भीड़ थी।
उस समय स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने बताया- यात्रियों में से एक चिल्लाया कि पुल टूट रहा है। और अफरातफरी मच गई। लोग एकदूसरे को धक्का देने लगे। अभी लोग एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की कर ही रहे थे कि दूसरा चिल्लाया करेंट फैल गया है।  पुलिस ने बताया कि पुल से एक छोटा सा टुकड़ा टूट कर गिर गया था जिसे देख कर किसी ने पुल टूटने की बात कही और अफरा-तफरी मच गई।  हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक उस समय वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति चिल्लाया कि पुल टूट रहा है।

इतना सुनते ही लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करने लगे, कुछ लोग सीढ़ियों पर गिर गए, कुछ लोग रेलिंग से कूदने की कोशिश करने लगे और इसी अफरा तफरी में लोगों की जाने गईं।  वकील आकाश कोटेछा ने बताया कि एक महिला फूलों का बंडल सिर पर लिए सीढियां उतर रही थी। उसके सिर से बंडल गिरा और वो भी गिर गई और भीड़ का शिकार हो गई। जबिक रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि बारिश रुकने के बाद अचानक भीड़ पुल पर आई और भगदड़ मच गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com