(AT)
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे बुधवार दोपहर तक भारत पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिंजो आबे का स्वागत करेंगे, जिसके बाद दोनों देश के नेता रोड शो करेंगे. आबे अपने इस दौरे में पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. दोनों नेता बुधवार को मशहूर सीदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे.
करेंगे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का अनावरण
– 14 सितंबर को दोनों नेता सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे. यह भारत का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है.
– इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारत-जापान एनुअल समिट में भाग लेंगे. यहां वह भारत और जापान की इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.
8 किमी. लंबा रोड शो
गुजरात में पीएम मोदी और शिंजो आबे 12वें भारत-जापान सालाना संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी के साथ उनका लंबा कार्यक्रम है. भाजपा ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ रोड शो में हिस्सा लेंगे. 8 किलोमीटर लंबा यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा.