(AU)
जीएसटी लागू होने के बाद गलत तरीके से लाभ कमाने और उसका फायदा उपभोक्ताओं को न देने वालों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए सरकार ने एक समिति का गठन किया है। सरकार ने उपभोक्ताओं से कहा है कि ऐसे कारोबारियों के खिलाफ शिकायत करें, जो उन्हें लाभ के रूप में कीमत कम नहीं करते। राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने कहा कि सरकार ने ‘स्थायी समिति’ का गठन किया है। इसमें चार सदस्य होंगे, दो अधिकारी केंद्र के और दो राज्यों के होंगे, जो गलत तरीके से लाभ कमाने वालों के खिलाफ शिकायतों का निपटारा करेंगे।
इसके अलावा राज्य सरकारें भी राज्य स्तर की जांच समितियां बनाने की प्रक्रिया में हैं, जिनमें केंद्र के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। राजस्व सचिव ने कहा कि यदि आपकी कोई शिकायत मिलती है तो उसे स्थायी समिति या राज्य स्तरीय जांच समितियों के पास भेजें।