(AU)
3 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होना है। सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें करीब आधा दर्जन नए चेहरों के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि कार्यक्रम का समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समय की उपलब्धता के आधार पर तय किया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी 3 सितंबर को ही ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना होंगे। सूत्र बताते हैं कि मोदी सरकार के करीब आधा दर्जन मंत्रियों में उमा भारती, कलराज मिश्र, राजीव प्रताप रूडी, निर्मला सीतारमन और गिरिराज सिंह सरीखे मंत्रियों ने अपने इस्तीफे संगठन महामंत्री राम लाल को सौंप दिए। वहीं सूत्र बताते हैं कि ओम माथुर और सत्यपाल सिंह नए मंत्री बन सकते हैं।
हालांकि, राजीव प्रताप रूडी और महेंद्र पांडे के इस्तीफे का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। बाकी लोगों के इस्तीफे की प्रक्रिया को अभी पार्टी ने गोपनीय रखा है। इस्तीफा देने वाली एक मंत्री ने अमर उजाला को बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार से बाहर होने वाले मंत्रियों को अलग-अलग मिलने के लिए बुलाया था।