(AU)
राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग ने वर्ष 2024 से लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ दो चरणों में चुनाव कराने का समर्थन किया है। सरकार के थिंक टैंक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत में सभी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और एक साथ होने चाहिए ताकि चुनाव प्रचार के कारण प्रशासनिक व्यवस्था में कम से कम व्यवधान पैदा हो।
आयोग ने कहा है कि साल 2024 से हम लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ दो चरणों में चुनाव कराने की प्रक्रिया की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। तीन वर्ष का कार्य एजेंडा, 2017-2018 से 2019-2020 वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नई प्रक्रिया लागू करने को लेकर विशेषज्ञों, थिंक टैंक, सरकारी अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित पक्षकारों का विशेष समूह गठित किया जाना चाहिए।