(AU)
साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से स्टाफ के साथ रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचकर राम रहीम को सजा सुनाएंगे। अनुमान है कि सजा दोपहर करीब ढाई बजे सुनाई जाएगी।
कानूनविदों का मानना है कि बाबा को सात साल से लेकर 10 साल तक की सजा हो सकती है। इसे देखते हुए इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। हालांकि सिरसा को छोड़कर अभी कहीं कर्फ्यू नहीं है। हालांकि पिछली स्थिति को देखते हुए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राज्यस्थान और यूपी के कुछ जिलों में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
रोहतक जेल के तीन किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ तैनात है। पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां गश्त कर रही हैं। सुनारिया जेल को किले में तब्दील किया गया है। जेल के तीन किलोमीटर पहले से किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है। इस बीच, सुनारिया जेल जाने की कोशिश में एक महिला को गिरफ्तार किया गया गया है।