पंचकूला में डेरा समर्थकों का जबदस्त हंगामा, कई जगह आगजनी

0

(NDTV)

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. कोर्ट के भीतर से ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें सड़क के रास्ते अंबाला की जेल ले जाया जाएगा.  फैसले के मद्देनजर पंचकूला में डेरा प्रमुख के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं. डेरा के मुख्यालय में भी समर्थक मौजूद हैं. समर्थकों ने फैसले के बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. डेरा समर्थकों ने एनडीटीवी की ओबी वैन पर हमला किया और ओबी के इंजीनियर को जख्मी कर दिया. दूसरे चैनलों की ओबी वैन पर भी हमले हुए हैं. आगजनी की खबरें भी आ रही हैं. डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम इसके खिलाफ अपील करेंगे. यूपी के कई शहरों में अलर्ट, दिल्ली में अलर्ट|पंचकूला में बेकाबू हुए डेरा समर्थक, आयकर भवन को आग लगाई गई, पंजाब के कई शहरों में कर्फ्यू|डेरा समर्थकों का हंगामा, पुलिस नाकाम, मलोट रेलवे स्टेशन को आग लगाई.|डेरा समर्थकों ने की हवा में फायरिंग, कई दुकानों में तोड़फोड़.

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com