जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू से बागी हुए नेता शरद यादव पर जमकर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री कुमार ने शरद यादव को 27 अगस्त को होने वाली लालू की रैली में शामिल होने को लेकर अलर्ट किया है। नीतीश ने संकेत दिया है कि अगर शरद यादव 27 अगस्त को लालू यादवकी रैली में शामिल होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जद (यू) के महासचिव के सी त्यागी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी ने शरद के खिलाफ ‘पार्टी-विरोधी गतिविधियों’ के लिए कोई कार्रवाई इसलिए नहीं की है क्योंकि वो वरिष्ठ थे और उनका सहयोग लंबे समय तक पार्टी के लिए रहा है।
उन्होंने कहा कि वो अगर 27 जून को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की रैली में शामिल हो जाते हैं, तो वह लक्ष्मण रेखा पार करेंगे। साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है। त्यागी ने कहा कि शरद यादव ने पार्टी को अपने दम पर छोड़े हैं। त्यागी कहना है कि शरद अब भावनात्मक और शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं है।