मुजफ्फरनगर में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे

0

(AU)

मुजफ्फरनगर के खतौली में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, करीब पांच शव निकाले जा चुके हैं। 35 से अधिक गंभीर यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया।
एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। यह हादसा शाम 5:46 बजे हुआ। रोजाना मेरठ सिटी स्टेशन पर 4:50 बजे आती है। सूत्रो के हवाले से खबर मिल रही है कि इस हादसे में करीब 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, हालांकि रेलवे ने अभी इसकी पुष्टी नहीं की। ट्रेन में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

रेलवे अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त ट्रेन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com