मिशन 2019: अमित शाह ने रखा 350+ का टारगेट

0

(AU)

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2019 के लिए 350+ लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी का जोर विशेषतौर पर उन 120 सीटों पर रहेगा जहां अब तक उसकी कभी जीत नहीं हुई है।
अपने रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए शाह ने गुरूवार को पार्टी मुख्यालय पर अपनी टीम के प्रमुख नेताओं और सरकार के करीब पौना दर्जन मंत्रियों को बुलाकर अहम बैठक की।  खास बात यह रही कि इस महत्वपूर्ण बैठक में यूपी और असम सरकार के मंत्री भी शामिल थे। यूपी से महेंद्र सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह ने बैठक में शिरकत की। तो असम से हेमंत विश्वशर्मा बैठक में शामिल रहे।

सूत्र बताते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त शाह ने बैठक में पार्टी नेताओं से लोकसभा की 350 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति पर अमल करने को कहा है।

जीत न मिलने वाली 120 सीटों पर रहेगी विशेष नजर 
पत्थर पर घास उगाने के बाजीगर बन चूके अमित शाह ने मिशन 2019 के लिए 350+ सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए लोकसभा की उन 120 सीटों पर विशेष ध्यान केंद्रीत करने का रणनीति बनाई है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com