नीतीश के खिलाफ शरद का ‘शक्ति परीक्षण’ आज

0

(AU)

जनता दल (यूनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव की ओर से बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस और वामपंथी समेत अन्य विपक्षी दलों के भी शामिल होने की संभावना है। शरद की ओर से यह आयोजन भारत की ‘ साझा संस्कृति’ को बचाने की अपील के साथ किया जा रहा है। इसे भाजपा के साथ नीतीश के गठजोड़ के खिलाफ शरद के शक्ति परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है।
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि सम्मेलन में कौन-कौन आ सकते हैं तो उन्होंने कहा कि विपक्ष का शायद ही कोई ऐसा नेता होगा, जो इसमें नहीं आएगा। शरद यादव ने कहा कि पूर्व पीएम मनामोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत करीब 17 दल कल आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

शरद ने कहा कि मिलीजुली संस्कृति भारत की संविधान की आत्मा है। इसके साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा, देश भर में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार से भाजपा के साथ गठजोड़ के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com