(AU)
देश के स्वतंत्रता दिवस को इस वर्ष संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय ले चूके पीएम मोदी अब अपने सांसदों के संकल्प से सिद्धि अभियान को सफल बनाने का आह्वान करेंगे। सूत्र बताते हैं कि भाजपा संसदीय दल की बैठक गुरूवार सुबह बुलाई गई है। इस बैठक में पीएम मोदी अपने सांसदों से संकल्प से सिद्धि अभियान का महत्व बताते हुए इसे जनता के बीच लेकर जाने का मूल मंत्र देंगे। संसद का यह मानसून सत्र 11 अगस्त तक है। इसलिए इस सत्र में भाजपा संसदीय दल की यह अंतिम बैठक है। पीएम मोदी इस बैठक में अपने सांसदों को विशेष मंत्र देते हुए उन्हें जनता के बीच जाने का आग्रह करेंगे।
भाजपा ने 9 अगस्त से संकल्प से सिद्धी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर जिले में मशाल जुलूस निकालने के साथ स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की मूर्तियों को मालाएं पहनाई जाएंगी। पीएम मोदी अपने सांसदों से यह आह्वान करेंगे कि वे आम जनता को इस कार्यक्रम से जोड़ें और उन्हें आजादी के महत्व के बारे में बताएं। सांसदों से कहेंगे कि वे न्यू इंडिया-मंथन कार्यक्रम के जरिये जनता के बीच जाकर उन्हें सरकार के गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता, आतंकवाद भारत छोड़ों जैसी सामाजिक मुहिम में शामिल कराकर उन्हें संकल्प दिलवाएं। दरअसल, पीएम मोदी के निर्देश के बाद भाजपा ने 16 अगस्त से 30 अगस्त तक हर जिले में न्यू इंडिया-मंथन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें देश की तमाम शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं को भी भागीदार बनाया जाएगा।