कर्नाटक के मंत्री के कई ठिकानों पर दूसरे दिन भी तलाशी

0

(AU)

बंगलूरू में कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की ये छापेमारी बुधवार से जारी है। आईटी विभाग ने दिल्ली घर से 8.33 करोड़, बंगलुरु से 2.5 करोड़ और मैसूर से 60 लाख रुपये जब्त किए हैं। गौरतलब है कि,बुधवार को दिल्ली में मंत्री के आवास व कर्नाटक में अन्य ठिकानों पर छापेमारी में आयकर विभाग ने 10 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

टैक्स चोरी के एक मामले में आईटी विभाग की इस कार्रवाई का असर संसद तक पहुंचा, जहां कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए छापे के समय पर सवाल उठाया। कांग्रेस ने इस छापेमारी को गुजरात विधायकों के से जुड़ा और सरकार की चाल बताया। वहीं सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि आईटी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का गुजरात के विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है। यह आयकर विभाग की रूटीन कार्रवाई है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com