कर्नाटक के मंत्री के ठिकानों पर IT के छापे, मिले 10 करोड़ कैश

0

(AU)

गुजरात के 44 विधायकों की बेंगलूर में अपने रिसॉर्ट में मेहमाननवाजी कर रहे कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापे की कार्रवाई की। दिल्ली में मंत्री के आवास व कर्नाटक में अन्य ठिकानों से 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए। कर चोरी के एक मामले में की इस कार्रवाई का असर संसद तक पहुंचा, जहां कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए छापे के समय पर सवाल उठाया। सरकार ने कहा कि छापे का गुजरात के विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है। यह आयकर विभाग की रूटीन कार्रवाई है।
आयकर विभाग के अनुसार उसे ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार से कर चोरी के मामले में पूछताछ करनी थी। पता चला कि वह इगलटन रिसॉर्ट में हैं। वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें लेकर टीम उनके घर पहुंची, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की गई। आईटी विभाग ने स्पष्ट किया, ‘सर्च टीम ने सिर्फ मंत्री के कमरे की तलाशी ली। वहां ठहरे किसी विधायक का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ।’

उधर, राज्यसभा में इस कार्रवाई पर खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस के सदस्य बार-बार वेल में आकर कार्यवाही बाधित करते रहे। राज्यसभा की कार्यवाही आखिरकार दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी, जबकि कांग्रेस ने लोकसभा से बहिष्कार किया। उच्च सदन में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के आनंद शर्मा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव को पटरी से उतारने के लिए छापे की कार्रवाई की गई है। इसके जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उस रिसॉर्ट पर छापा मारा ही नहीं गया, जहां गुजरात के कांग्रेस विधायक रखे गए हैं। इसका राज्यसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com