ओबीसी बिल पर सरकार ने खोला मोर्चा

0

(AU)

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा संबंधी संविधान संशोधन बिल पर राज्यसभा में लगाए गए अड़ंगे पर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने कांग्रेस पर इस बिल को लेकर पिछड़ी जातियों को दूसरी बार धोखा देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि वह कांग्रेस के इस छल को ओबीसी समाज के सामने उजागर करेगी और यह समाज कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण का करारा जवाब देगा। बिल के मूल स्वरूप में पारित न हो पाने से नाराज पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए इसी वर्ग के तीन नेताओं पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव, सांसद हुकुमदेव नारायण यादव और गणेश सिंह को मैदान में उतारा है।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि आजादी के बाद से लगातार पिछड़ी जातियों के साथ छल करती आ रही कांग्रेस ने फिर से न्याय की उम्मीद कर रही 15000 छोटी-छोटी जातियों के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संशोधन से इस बिल में सौ फीसदी आरक्षण का प्रावधान होगा। इस कारण अदालत में जाते ही यह कानून निरस्त हो जाएगा। यादव ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझ कर ओबीसी समाज को न्याय और अधिकार से वंचित रखने के लिए संशोधन पारित कराया है। यादव ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने इस वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। अब जब मोदी सरकार इस वर्ग के अधिकारों और न्याय की दिशा में आगे कदम बढ़ा रही है तो कांग्रेस इसे रोकना चाहती है।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com