(AU)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी की नजरें तेज हो गई है। दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित पार्टी के तमाम सदस्य शामिल हुए। उधर, पटना में बीजेपी विधायकों की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बीजेपी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती। उन्होंने कहा नीतीश कुमार के इस्तीफ के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो भ्रष्टाचार के मुद्दे सहन नहीं कर सकते।
बीजेपी विधायकों ने सुशील मोदी, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय और प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार को आगे के निर्णय के लिए अधिकृत किया है। मोदी ने बताया कि नियुक्त तीनों सदस्य केन्द्रीय नेतृत्व के बीच सेतू का काम करेंगे।