(AU)
जदयू और राजद के गठबंधन पर मची खींचतान के बीच राज्य के पूर्व सीएम नेता जीतन राम मांझी ने नई टिप्पणी की है। मांझी ने कहा है कि जब राजद के नेता और खुद तेजस्वी कह चुके हैं कि वो इस्तीफा नहीं देंगे तो नीतीश को इंतजार नहीं करना चाहिए।
मांझी ने ये भी कहा कि अगर इतना सब होने के बावजूद भी वो इस्तीफा न देने की बात पर अड़े हुए हैं तो नीतीश कुमार को चाहिए कि वो खुद गठबंधन से अलग हो जाएं। उन्होंने जदयू को भाजपा के सपोर्ट की बात फिर से दोहरा दी है।
मांझी बोले कि वो हमारे पुराने साथी रह चुके हैं, उन्होंने हमारे साथ काम किया है। अगर नीतीश सरकार बचाने के लिए भाजपा से समर्थन के लिए कहते हैं तो बीजेपी को भी समर्थन की बात पर विचार करना चाहिए।