(AU)
अभी तक जीएसटी के दायरे से बाहर रखे गए पेट्रोल, डीजल और शराब पर भी अब जीएसटी लगेगा। जल्द ही इस पर लगने वाली टैक्स की दर भी तय होने जा रही है। दून पहुंचे केंद्रीय विधि एवं कानून राज्यमंत्री एवं जीएसटी के उत्तराखंड प्रभारी पीपी चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग पर पेट्रोल उत्पाद और एल्कोहल को जीएसटी से बाहर रखा गया है।
दो दिन के दौरे पर दून पहुंचे मंत्री पीपी चौधरी ने पहले राज्य कर अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के उद्योगपतियों, व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याएं जानी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की कुछ परेशानियां हैं जो कि जीएसटी काउंसिल के सामने रखकर दूर कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी तैयार और लागू होने में 13 साल का समय लगा है।