बडगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी

0

(AU)

कल शाम से कश्मीर के बडगाम जिले के मागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में जारी मुठभेड़ में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जवानों ने छुपे हुए तीनों आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। बता दें कि कल शाम से सुरक्षाबलों ने इस पूरे  इलाके को घेर कर रखा था।

रेडबुग इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी कर सर्च अॉपरेशन चला रहे थे। इस सर्च अॉपरेशन टीम में सीआरपीएफ, सेना की ऐंटी टेरर यूनिट राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सयुक्त रूप से मिलकर अभियान चला रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार शाम अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी, जिसमें 7 लोग मारे गए और 19 लोग घायल हो गए थे।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com