उज्ज्वला योजना : बीपीएल महिला को फ्री रसोई गैस

0

(DB)

झारखंड में 27 लाख कनेक्शन का टार्गेट, 6.75 लाख को मिले |प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की महिलाओं को पिछले एक नवंबर से मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। 2018 सितंबर तक राज्य के 27 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ना है। लेकिन अब तक सिर्फ साढ़े छह लाख लाभुकों को ही कनेक्शन दिया जा सका है। योजना का लाभ लेने के लिए तीनों गैस कंपनियां इंडेन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पास अब तक करीब साढ़े सात लाख आवेदन आए हैं, जिनमें से करीब 75 हजार आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं।

दरअसल लाभुकों के चयन में कई तरह की परेशानी हो रही है। योजना के अनुसार लाभुकों का नाम गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) रहनेवालों की लिस्ट में शामिल होना चाहिए। लेकिन 2011 में अंतिम दफा यह लिस्ट बनी थी। उस समय जो लाभुक थीं, उनमें से कई की शादी हो चुकी है। शादी के बाद उनका नाम और पता बदल गया है। लाभुक को आवेदन के साथ उनका आधार कार्ड भी देना है। आधार कार्ड में अंकित नाम बीपीएल लिस्ट में दिए गए नाम से मेल नहीं हो पा रहा है। इससे उनका आवेदन स्वत: खारिज हो रहा है।

2011 की बीपीएल लिस्ट, आधार कार्ड बना 2015-16 में, नाम मिलान में दिक्कत, 75 हजार आवेदन रिजेक्ट

^केंद्रसरकार द्वारा बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 6.75पीएल लिस्ट लाख लाभुकों को उज्ज्वला योजना के जोड़ा गया है। लाभुकों के चयन के लिए 2011 में तैयार बीपीएल लिस्ट हमें दी गई है, जबकि आधार कार्ड 2015-16 में बना है। इससे नाम के मिलान में दिक्कत हो रही है। करीब 75 हजार आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं। हरीशदीपक, एरिया मैनेजर, इंडेन

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com