यूपी का बजट आज: सभी को कुछ न कुछ देने की तैयारी में योगी सरकार

0

(AU)

योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला आम बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश होगा। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री ने सोमवार को बजट भाषण पर हस्ताक्षर कर बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप दे दिया।
बजट को दीनदयाल उपाध्याय मय बनाने की पहल की है। वित्त मंत्री संकल्प-पत्र में किए गए वादों पर अमल की कोशिश करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा है कि इस बजट में सभी के  लिए कुछ न कुछ होगा। सूत्रों के मुताबिक भाजपा सरकार ने इस बजट में समाजवादी नाम से शुरू की गईं समाजवादी पेंशन सहित कई योजनाएं पूरी तरह खत्म कर दी हैं।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com