सियाचिन, नक्सली इलाकों में तैनात जवानों को मिलेगा दो-गुना भत्ता

0

(AU)

केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग को पूरी तरह से मंजूरी दे दी है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत आई सिफारिशों को भी लागू कर दिया है, जिसमें सबसे खास बिंदु सैनिकों से जुड़ा है। सियाचिन जैसी जगह पर रहकर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए सातवें वेतन आयोग में दोगुने भत्ते की सिफारिश की गई है, जिसे सरकार ने मान लिया है। इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों को भी दोगुने भत्ते का लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार ने सातवें सेंट्रल पे कमीशन(सीपीसी) की सिफारिश पर ये बदलाव किए हैं, जिन्हें सरकार ने गजट में 6 जुलाई को नोटिफाई कर दिया। सैनिकों के लिए भत्ते उनकी सुरक्षा और तैनाती के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश की रक्षा को देखते हुए बढ़ाए गए हैं, जो देश की आंतरिक एवं बाह्य खतरों से सुरक्षा करते हैं।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com