लखनऊ में छह और चोर पेट्रोल पंपों की डीलरशिप निरस्त

0

(AU)

डिवाइस व चिप लगाकर ग्राहकों को चूना लगाने वाले छह और पेट्रोल पंपों की डीलरशिप रद्द कर दी गई है। यह कार्रवाई आईओसी कंपनी ने की है। जिन पंपों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें लखनऊ के चिनहट का साकेत, गोमतीनगर का सत्यम फिलिंग सेंटर व साहनी पेट्रोल पंप, मड़ियांव स्थित स्टैंडर्ड और अलीगंज स्थित अलीगंज फिलिंग सेंटर तो झांसी का हाजी संस पंप शामिल है।
मड़ियांव स्थित स्टैंडर्ड पंप का लाइसेंस पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन शुक्ला व उनके बेटे गोपाल के नाम पर है।
आईओसी कंपनी के चीफ मैनेजर एमके अवस्थी ने बताया कि सभी छह पंपों का डीलर अनुबंध सोमवार को निरस्त कर दिया गया। लखनऊ के साकेत व स्टैंडर्ड फिलिंग स्टेशन पर एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान डिवाइस व चिप लगाकर घटतौली पकड़ी थी।

डीलरशिप खत्म करने के बाद भी इन पंपों का अधिग्रहण कोर्ट में प्रकरण का निस्तारण होने के बाद किया जाएगा। वहीं सत्यम, अलीगंज फिलिंग सेंटर और साहनी पेट्रोल पंप के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही इनका संचालन कंपनी करेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com