(AU)
अमेरिका ने भारत को 22 प्रिडेटर ड्रोन्स के निर्यात के लिए आवश्यक लाइसेंस जारी कर दिया है। गौरतलब है कि 26 जून को व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली द्विपक्षीय बैठक हुई थी।
इस बैठक के बाद ट्रंप ने भारत को यह ड्रोन बेचने की मंजूरी दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि अमेरिका ने भारत के लिए डीएसपी-5 गार्जियन निर्यात लाइसेंस जारी किया है। डीएसपी-5 श्रेणी का लाइसेंस सैन्य हथियारों के स्थायी निर्यात के लिए जारी किया गया है। यह सौदा लगभग दो अरब डॉलर का होगा।
भारतीय सेना को इस ड्रोन के मिलने से हिंद महासागर और समुद्री तटरेखा पर निगरानी करने में काफी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि यूएस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक में रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हुई थी।