(AU)
शिवपाल यादव ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से गुपचुप मुलाकात की। यह मुलाकात इतनी सीक्रेट थी कि सीएम के शेड्यूल में भी इस मुलाकात को नहीं रखा गया। हालांकि शिवपाल और सीएम योगी की इस गुपचुप मुलाकात के अभी तक कयास ही लगाए जा रहे हैं। शाम तक शिवपाल यादव का स्टाफ भी इस मुलाकात को लेकर इनकार करता रहा। बता दें सीएम योगी से शिवपाल यादव की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले शिवपाल यादव 5 अप्रैल को सीएम योगी से मिले थे।