जीएसटी लॉन्च को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए: जेटली

0

(DJ)

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस से कहा है कि वो जीएसटी लॉन्च को लेकर हो रही राजनीति में शामिल न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी काउंसिल की ओर से नए कर शासन के संबंध में सभी निर्णयों को सर्वसम्मति से लिया गया है। जीएसटी काउंसिल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संघीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली पहली संघीय संस्था है, जिसमें राज्यों के उनके समकक्ष (राज्यों के वित्त मंत्री) भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार 1 जुलाई से ही जीएसटी को देशभर में लागू करना चाहती है। इसके लिए 30 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एक भव्य आयोजन रखा गया है, जिसमें राष्ट्रपति जीएसटी को लॉन्च करेंगे। इस समारोह में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा सभापति, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के वित्त मंत्री, संसद सदस्य, दो पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा शामिल होंगे।

जब कांग्रेस से इस कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में सवाल किया गया तो जेटली ने बताया, “मुझे नहीं पता वो लोग क्या करेंगे। सभी निर्णय सामूहिक तौर पर लिए गए हैं। हम चाहते हैं कि लॉन्च कार्यक्रम हमारे राजनीति की सामूहिक प्रकृति को प्रतिबिंबित करे।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com