ट्रंप से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका

0

(AU)

दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। ट्रंप ने बड़ी गर्मजोशी से मोदी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने करीब 20 मिनट तक अकेले में बातचीत की। जिसके बाद दोनों ने इस्लामिक आतंकवाद को मिलकर खत्म करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों ने साझा बयान जारी किया जिसमें ट्रंप ने भारत को एक बार फिर सच्चा दोस्त करार देते हुए उसके साथ ‘इस्लामिक आतंकवाद’ के खात्मे की बात कही। साथ ही हिंद महासागर में सबसे बड़ा सैन्य अभियान करने की भी बात कही।

ट्रंप ने कहा कि वह भारत के साथ मिलकर आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई इकोनॉमी है। वहीं मोदी ने कहा कि इस मीटिंग में हमने आतंकवाद, अतिवाद और कट्टरवाद से पैदा होने वाली चुनौतियों पर गंभीर चर्चा की। मोदी ने ट्रंप परिवार को भारत आने का न्यौता दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com