(AU)
आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह उग्र हुए भरतपुर और धौलपुर के जाट शाम से वार्ताओं का दौर शुरू होते ही नरम पड़ गए हैं। आंदोलनकारियों ने ट्रैक व सड़कों से हटना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार पहले दौर की वार्ता समाप्त होने और दूसरे दौर की वार्ता शुरू होने के साथ ही बांदीकुई-आगरा ट्रैक से जाट आंदोलनकारी हट गए। रेलवे के अनुसार इस ट्रैक की जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
जाट आरक्षण आंदोलन कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में हो रहा है। वार्ता में अधिकारियों ने विश्वेंद्र सिंह से हाईवे व ट्रैक खाली करवाने के लिए कहा था।राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईएएस समित शर्मा को जयपुर से भरतपुर विश्वेंद्र सिंह व अन्य प्रतिनिधियों से वार्ता करने भेजा था। उनके भरतपुर पहुंचने के बाद वार्ता शुरू हो चुकी है। वे बैठक में सरकार का पक्ष रख रहे हैं।