(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात बेहतर साबित होगी इस बात के संकेत अमेरिका ने दे दिए हैं। मोदी की वाशिंगटन यात्रा से महज तीन दिन पहले अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह सौदा दो से तीन अरब डॉलर का होगा। यह ऐसी पहली डील है, जो अमेरिका ने किसी गैर नाटो सदस्य देश के साथ की है।
प्रधानमंत्री की वाशिंगटन यात्रा से पहले इस सौदे की मंजूरी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने की दृष्टि से बड़ा फैसला वाला माना जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अमेरिका ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है और इस फैसले से भारत सरकार को अवगत करा दिया है।
भारतीय अधिकारियों के अनुसार भारत इस ड्रोन की खरीदारी के लिए अमेरिका से मंजूरी हासिल करने पर पूरा जोर लगा रहा था। अमेरिका के साथ 22 ड्रोन का सौदा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में हुआ था। लेकिन तब से इसकी बिक्री को अमेरिकी सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी। मंजूरी मिलने के बाद अब भारतीय सेना को इस ड्रोन के मिलने से 7500 किलोमीटर लंबी तटरेखा पर नजर रखने में काफी मदद मिलेगी।