पुरानी परंपराएं तोड़ना चाहते हैं मोदी-ट्रंप

0

(AU)

भारत और एशिया मामलों के एक जाने-माने विशेषज्ञ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘सधे हुए कारोबारी’ हैं, जो चीजों को पूरा करने के लिए पुरानी परंपराएं तोड़ने के इच्छुक हैं।
एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट से जुड़े भारत के लिए सीनियर फेलो मार्शल बाउटन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘ट्रंप प्रशासन माल को निर्यात करने के लिए बाजार चाहता है और भारत निवेश चाहता है। वहां कहीं एक डील है। ये दोनों नेता सधे हुए कारोबारी हैं जो चीजों को पूरा करने के लिए पुरानी नीति या परिपाटी को तोड़ना चाहते हैं।’

उन्होंने सुझाव दिया कि 26 जून को होने वाली दोनों नेताओं की पहली मुलाकात में द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। द शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष बाउटन ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग के मुकाबले आर्थिक संबंध काफी कमजोर हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com