घटक दलों की राय से तय करेंगे राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार : शाह

0

(AU)

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि सभी सहयोगी दलों से विचार-विमर्श के बाद ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का पत्ता नहीं खोला है।  शाह ने कहा कि हम राजग के घटक दलों के बीच विभिन्न नामों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह विपक्ष से भी सुझाव ले रहे हैं। सुझाव नहीं आया तो एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर देंगे।

भाजपा अध्यक्ष शुक्रवार से तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने पत्रकारों के सामने मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाईं।  इस मौके पर उन्होंने शिवसेना की ओर से सुझाए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन के नाम पर कुछ नहीं कहा। लेकिन आश्वासन दिया कि अंतिम फैसला लेने से पहले सभी नामों पर विचार किया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com