(AU)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली और ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न मुददों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री जेटली से मुलाकात में प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और उनसे प्रदेश की कमजोर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सहयोग का आग्रह किया।
उन्होंने जेटली को किसानों की कर्जमाफी व सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के हिसाब से कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर करीब 66 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च का भार वहन करने के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की चुनौती पर चर्चा की। आर्थिक संसाधनों में वृद्धि, गैर उत्पादक व्यय पर नियंत्रण, आय में वृद्धि व वित्तीय अनुशासन बनाने के साथ जीडीपी वृद्धि को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।