“कॉर्बेट वाइल्डलाइफ फेस्ट २०१७ ”

0

“कॉर्बेट वाइल्डलाइफ फेस्ट २०१७ ” २ जून २०१७
जंगल और जंगली जानवारो को बचाने में जुटीं संस्था हिमालयन वाइल्डलाइफ फाउंडेशन और हिमालय यू एंड मी फाउंडेशन २ जून २०१७ को अपना दूसरा कॉर्बेट वाइल्डलाइफ फेस्ट २०१७ का आयोजन करने जा रहीं हैं | इस कार्यक्रम का आयोजन The  River View Retreat ,  जिम कॉर्बेट  में आयोजित किया जा रहा हैं| इस कार्यक्रम का उत्खट्तन उत्तराखंड के वन मंत्री श्री खरक सिंह रावत द्वारा किया जायेगा| इस एक दिन के कार्यक्रम का मुख्य उदयेश्य लोगों को वाइल्डलाइफ के संरक्षण और वाइल्डलाइफ ह्यूमन कनफ्लिक्ट के बारे में अवगत करना हैं |

इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले अन्य माननीय अतिथि हैं , जानेमाने अर्चयोलॉजिस्ट , एंथ्रोपोलॉजिस्ट , पेंटर और रॉक आर्ट कंज़र्वेशनिस्ट पदमश्री डॉ. यशोधर मठपाल | श्री विनोद ऋषि , फाउंडर फैकल्टी ऑफ़ वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया , डायरेक्टर नेशनल फारेस्ट अकादमी | वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशनिस्ट व राइटर सुश्री प्रेरणा बिंद्रा भी कार्यक्रम में आपने विचार व्यक्त करेंगी |

khabarindia.in के viewers इस कार्यक्रम का लाइव कवरेज हमारे khabarindia फेसबुक पेज https://www.facebook.com/khabarindia.in/ पर देख सकते हैं | इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबहः १० बजे से शाम ५ तक किया जायेगा |

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com