(AU)
चुनाव आयोग ने गोवा, पश्चिम बंगाल और गुजरात में आठ जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों को टाल दिया है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के संचालन और राजनीतिक पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक करने के आरोपों को साबित करने के लिए बुलाए गए ईवीएम चैलेंज कार्यक्रम की वजह से ये फैसला लिया गया है।आयोग ने कहा कि वह बाद में इन चुनावों की तारीख का एलान करेगा। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव का संचालन राज्यसभा चुनाव के साथ ही पड़ रहा है। राज्यसभा चुनाव में विधानसभाओं के सचिव रिटर्निंग अधिकारी होते हैं और ये ही अधिकारी राष्ट्रपति चुनाव में भी सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी होते हैं।
इसके अलावा आयोग के सूत्र कहते हैं कि तीन जून को बुलाए गए ईवीएम चैलेंज कार्यक्रम और राज्यसभा चुनाव आगे पीछे होने की स्थिति में राजनीतिक दलों का ध्यान बंट सकता है। इसलिए भी राज्यसभा चुनाव टाले गए हैं। गुजरात से अहमद पटेल, स्मृति ईरानी, पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन, सीताराम येचुरी आदि 18 अगस्त, 2017 को अपना राज्यसभा का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।